राजभवन प्रांगण में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2025 का होगा आयोजन

72

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से बसन्त ऋतु में प्रतिवर्ष राजभवन प्रांगण में लगने वाली तीन दिवसीय ‘प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी’ 07 से 09 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसका उद्घाटन कल प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदर्शनी जनसामान्य के अवलोकन हेतु खोल दी जायेगी।

इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 1774 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न वर्गों में अपने प्रदर्शों का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण के रूप में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक फूलों से बनाई गई विशालकाय गणपति की प्रतिमा, ग्रह मण्डल, श्री राम जन्मभूमि मन्दिर, अपना प्यारा घर, विभिन्न पशु पक्षी, भारत एवं उत्तर प्रदेश का मानचित्र ओ०डी०ओ०पी० दर्शाते हुये, मगरमच्छ एवं आदिवासी किसान सहित आकृतियां आदि प्रदर्शित की जायेंगी।प्रदर्शनी देखने हेतु आने वाले आगंतुक राजभवन के द्वार संख्या 1 से प्रवेश करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.