9/03/25 अब तक की कुछ प्रमुख ख़बरें

81
  1. आज एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत अमेरिका ने चीन पर 104% tax लगाने के ऐलान किया ये टैरिफ आज रात से प्रभावी हो जाएंगे, ट्रंप ने चीन को 24 घंटे में बातचीत के लिए तैयार होने को कहा था चीन के इंकार के बाद हुआ फैसला।
  2. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुर्तगाल की यात्रा पर है आज जिन्होने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो से मुलाकात की, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और विभिन्‍न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्‍यक्‍त की।
  3. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 22 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवर्णा ने बताया कि इनमें से चार माओवादियों पर 26 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
  4. वक्फ (संशोधन) अधिनियमः2025 आज से प्रभावी हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
  5. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक पर हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत 150 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया, इसमें अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि हम मुस्लिम, ब्राह्मण और दलित के चक्कर में पड़े रहे और OBC हमसे दूर हो गया, उनका ये भाषण आगे कांग्रेस का मुसलमानों के प्रति रवैया बदलने का संकेत दे रहा है।
  6. अमेरिका के डलास स्थित एक बायोटेक कंपनी ‘कोलॉसल बायोसाइंसेज’ ने 11,500 साल पहले विलुप्त हुई भेड़िए की एक प्रजाति को दोबारा जीवित किया है, DireWolf नाम की इस प्रजाति के दो शावकों ने 1 अक्टूबर, 2024 को जन्म लिया है। इन्हें रेमस और रोमुलस नाम दिए गए हैं ये किसी चमत्कार के जैसा है इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
  7. बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने आज राजनीति में अपनी एंट्री की घोषणा करते हुए ‘हिन्द सेना’ नाम से राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उतरने की घोषणा की है।
  8. यूपी की योगी सरकार ने हाईटेक व इंटीग्रेटेड टाउनशिप में बने फ्लैटों और पेंटहाउस में रहने वाले लाखों लोगों से हाउस टैक्स व वाटर टैक्स वसूलने का फैसला किया है। मगंलवार को कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। यह हाउस व वाटर टैक्स लेने की अनुमति नगर निकायों को दी गई है। नगर निकाय हैंडओवर हुए बिना भी इनमें रहने वालों से हाउस टैक्स व वाटर टैक्स ले सकेंगे। कैबिनेट फैसले के आधार पर शासनादेश होने के बाद इसे देना होगा। हाईटेक टाउनशिप में सात व इंटीग्रेटेड में 50 से अधिक टाउनशिप बसाई जा चुकी हैं।
  9. CM योगी आदित्यनाथ के द्वारा अवैध जमीन कब्जे पर सैकड़ों बार आदेश देने के बावजूद जमीनों पर स्थानीय पुलिस और माफिया का कब्जा कम नहीं पड़ रहा जोकि बड़े अपराध का कारण बनता है ऐसा ही एक मामला फतेहपुर का आया जहां एक ही घर के 3 युवकों की जमीन के मामले में हत्या कर दी गई मौकेपर पहुंचे अधिकारियों को जनता ने शव उठाने से मना कर दिया कहा कि पहले गिरफ्तारी ही हत्यारों की फिर अंतिम संस्कार होगा।
  10. यूपी में सरकार ने दोपहिया व चार पहिया वाहनों में वन टाइम टैक्स एक प्रतिशत बढ़ा दिया हे। इससे गाड़ी खरीदना अब थोड़ा महंगा होगा। केबिनेट ने आज परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 10 लाख से कम फोर वहीलर नॉन एसी वाहन पर 7 प्रतिशत टैक्स के बजाए अब 8 प्रतिशत लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.