जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास पथ पर सतत अग्रसर रामपुर खास

42

22/3/25 प्रतापगढ़:- आज रामपुर खास विधानसभा में विधायक आराधना मिश्रा मोना जी एवं राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी ने 12.1513 करोड़ की लागत की 7.150 कि. मी. लम्बी हनुमानगढ़ी, भैसना, शाहबरी, लेबुड़ा, चिचिहरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया।

कांग्रेस विधानमण्डल दल उत्तर प्रदेश एवं आदर्श रामपुर खास विधायक मा० आराधना मिश्रा व उपनेता प्रतिपक्ष राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने विकास खंड लालगंज थाना सांगीपुर अंतर्गत के स्थित हनुमानगढ़ी, भैंसना, शाहबरी, लेबुड़ा, चिचिहरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी ।

क्षेत्र की जनता ऐतिहासिक कार्य के ले आभार प्रकट किया। इस दौरान बड़ी संख्या में रामपुर खास परिवार के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.