MLC अवनीश कुमार सिंह का प्रतापगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास में प्रतापगढ़ मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय लालगंज पर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन
प्रतापगढ़ 22/3/25:- आज सदस्य – विधान परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश, सदस्य – प्रशिक्षण एवं सेवायोजन स्थायी समिति, सदस्य – प्रतिनिहित विधायन समिति व सदस्य – चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थायी समिति माननीय श्री उमेश द्विवेदी जी, सदस्य विधान परिषद ( MLC ) मा० श्री अवनीश कुमार सिंह जी एवं मा० श्री अंगद सिंह जी के प्रतापगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास में प्रतापगढ़ मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय लालगंज पर आगमन पर कार्यकर्ताओं, समर्थकों, प्रशंसकों एवं शिक्षक परिवारों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस दौरान चेयरपर्सन लालगंज श्री संतोष कुमार द्विवेदी जी, विधायक प्रतिनिधि श्री अभिमन्यु सिंह जी, तदर्थ के शिक्षक नेता श्री बृजेश द्विवेदी जी, रिटायर्ड एनएसजी कमांडो श्री मनीष मिश्र जी, शिक्षक श्री अशोक पाण्डेय जी, शिक्षक श्रीयुत श्रीकांत द्विवेदी जी, समाजसेवी श्री संजय कुमार द्विवेदी जी, कवि श्री अनूप द्विवेदी जी, श्री आकर्ष मिश्र जी, मीडिया प्रभारी नगर पंचायत लालगंज अध्यक्ष शास्त्री श्री सौरभ त्रिपाठी जी, श्री नागेश्वर द्विवेदी जी, श्री धीरज द्विवेदी जी, श्री विपिन शुक्ल जी, श्री लव तिवारी जी, श्री गोपाल जी, सहित आदि मौजूद रहे।
