मेरठ हत्याकांड अभी थमा नहीं की औरैया में हुआ एक और खुनी खेल ,15 दिनों की ही शादी में पत्नी ने करवाई पति की हत्या

61

25/3/25 औरैया:- मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर बेरहमी से अपने पति को मार डाला और उसके शरीर के टुकड़े कर एक प्लास्टिक के ड्रम में पैक कर दिए। अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ऐसी ही एक घटना हो गई है। मेरठ की तर्ज पर हुई इस घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई और उन्होंने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है जिसमें एक महिला जिसकी 15 दिन पहले ही शादी हुई थी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मार डाला।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रगति यादव ने शादी के 14 दिन बाद ही अपने प्रेमी अनुराग संग मिलकर पति दिलीप यादव की हत्या करा दी। बताया जा रहा है कि प्रगति और अनुराग 4 साल से रिलेशनशिप में थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों के दबाव में प्रगति ने दिलीप से शादी कर ली। हालांकि वो इस रिश्ते से खुश नहीं थी और उसने मजबूरी में ये शादी की थी।

शादी के 15 दिन में ही कर दिया पति का कत्ल

मजबूरी की शादी का अंजाम बहुत ही खराब हुआ और प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग संग मिलकर शादी के 15 दिनों में ही पति दिलीप की हत्या करा दी। 7 फेरे ले 7 जन्मों का रिश्ता कुछ ही दिनों में धोखे की बलि चढ़ गया। शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने पति की हत्या करवा दी। दिलीप का शव खेत में से मिला तो पूरे गांव में तहलका मच गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और सारा केस सॉल्व कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार प्रगति ने 1 लाख रुपये देकर दिलीप की हत्या करवाई थी।

आरोपी अरेस्ट

पुलिस को इस हत्याकांड की खबर मिली तो उन्होंने जांच शुरू कर दी। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और उन्होंने 3 लोगों को प्रगति यादव, उसका प्रेमी अनुराग व उसके दोस्त राम जी नागर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के अनुसार, यह हत्या एक प्रेम संबंध के कारण हुई थी। आरोपी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव और प्रगति यादव के बीच अवैध संबंध थे। प्रगति की शादी दिलीप से करा दी गई थी, लेकिन वह शादी से खुश नहीं थी। इसलिए, उन्होंने दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए अनुराग के साथ मिलकर एक योजना बनाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.