अस्पताल में इलाज कराने गई यूवती अचानक हुई ग़ायब,परिवार ने जाहिर की अनहोनी की अशंका

19

26/3/25 प्रतापगढ़:- संदिग्ध परिस्थितिओ मे युवती हुयी गायब पिता ने थाने मे दर्ज कराया गुमशुदगी की रिपोर्ट कुण्डा थाना क्षेत्र का मामला।

पुलिस को दी सूचना मे पिता आजम निवासी बिसाहिया ने बताया की उसकी बेटी कुण्डा अस्पताल आयी थी जहां से निकल कर उसका कुछ पता नही चल रहा।

पिता का कहना है की उसके दोनो नंबर भी बंद है अनहोनी की अशंका से परिवार सहमा हुआ है, आखिर कोई हादसा तो नही हो गया है।

पुलिस मामले की जाँच मे जुट गयी है गायब महिला का विवाह रहवई गांव मे हुआ था, अब जाँच मे पता चलेगा की उक्त महिला कहां है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.