गैंगस्टर एक्ट में हरदोई का 10 हज़ार इनामिया गिरफ्तार

55

2/4/25 UP:- हरदोई जिले में पाली थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेज भेजा है, इसके खिलाफ थाना शाहाबाद पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दो सप्ताह पूर्व दर्ज किया गया था.

बीती 17 मार्च को थाना शाहाबाद पर प्रभारी निरीक्षक ने रिजवान पुत्र साबिर निवासी ग्राम मलकापुर सहित पांच आरोपियों के खिलाफ आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए संगठित रूप से गिरोह बनाकर चोरी करने जैसे अपराध करने व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था

बुधवार को पाली थाने की पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमें में वांछित शातिर बदमाश रिजवान पुत्र साबिर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि रिजवान के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं, जिसपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष स्वयं, कांस्टेबल तेज प्रताप, अरुण वर्मा, सचिन कुमार शामिल रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.