4/4/24 कौशाम्बी: – जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत शत-प्रतिशत बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में सहयोग की अपील की है।
शिक्षा से ही तय होगी बच्चों की दिशा और दशा: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2025 से ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का अधिकाधिक नामांकन कराना है, जिससे वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे कि निःशुल्क किताबें, बैग, जूते-मोजे, यूनिफॉर्म, मिड-डे मील और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने प्रधानों से कहा कि “बेसिक शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।” शिक्षा से सोचने, समझने और आत्मविश्वास विकसित करने की क्षमता आती है। इसलिए ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र के अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को परिषदीय स्कूलों में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रेरित करें।
आंगनबाड़ी में उपस्थिति भी उतनी ही जरूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए आधारशिला हैं। वर्तमान में कई केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम देखी जा रही है, जिससे कल्याणकारी योजनाएं बच्चों तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
उन्होंने कहा, “ग्राम विकास की प्रक्रिया में आपका नेतृत्व महत्वपूर्ण है। आपके सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकती है।”
जिलाधिकारी ने दोहराया कि सभी ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों में बच्चों के नामांकन व आंगनबाड़ी उपस्थिति को प्राथमिकता दें। उन्होंने आशा जताई कि प्रधानगण पूर्ण मनोयोग से इस पुनीत कार्य में सहयोग करेंगे और अपने गांव को एक शिक्षित, पोषित और स्वावलंबी भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।