सीमा पर एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश, BSF जवानों ने घुसपैठिए को किया ढेर

24

5/3/25 जम्मू-कश्मीर:– आरएस पोरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया है। अब्दुलिया इलाके में देर रात संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सतर्क बीएसएफ जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया। जवानों ने पहले घुसपैठिए को ललकारा, लेकिन वह रुका नहीं और सीमा पार करने की कोशिश करता रहा, जिसके बाद जवानों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग कर उसे ढेर कर दिया।

फिलहाल, मारे गए घुसपैठिए की पहचान और मकसद की जांच की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पुंछ और कुपवाड़ा जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की कई कोशिशें हो चुकी हैं, जिनमें घुसपैठियों को मार गिराया गया था। यह क्षेत्र भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है और रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील माना जाता है। इसी दौरान, पाकिस्तान की ओर से पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया।

बुधवार देर रात पाकिस्तान की सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए हल्के हथियारों से करीब 20 मिनट तक गोलीबारी की, हालांकि इस फायरिंग में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। पाकिस्तान की ओर से यह हरकत कोई नई नहीं है, इससे पहले भी कृष्णा घाटी सेक्टर को कई बार निशाना बनाया जा चुका है। हर बार भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में बीएसएफ और भारतीय सेना की सतर्कता लगातार सीमाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रही है और किसी भी प्रकार की घुसपैठ को नाकाम कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.