“जब हुआ बड़ा कांड तब सुध आयी सुरक्षा की” वाराणसी का चर्चित छात्रा गैंगरेप कांड के बाद पुलिस का एक्शन मोड ऑन
10/3/25 वाराणसी:- छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के जघन्य मामले ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की सख्त फटकार ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया, और अब पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है। अपराधियों पर नकेल कसने और शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है।
बुधवार की रात वाराणसी के एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने सिगरा थाने की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों में बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में 10 से अधिक होटलों पर छापेमारी की गई। सत्यम होटल, न्यू स्टार, आर बी गेस्ट हाउस, कपूर गेस्ट हाउस, प्लाजा इन होटल और प्रताप होटल जैसे ठिकानों पर पुलिस की पैनी नजर रही।

पुलिस की छापेमारी में
पुलिस ने होटलों में दाखिल होते ही आगंतुक रजिस्टर और बुकिंग रजिस्टर की बारीकी से जांच की। कमरों की तलाशी ली गई और वहां ठहरे लोगों से उनके आधार कार्ड व पहचान पत्र के जरिए पूछताछ की गई। इतना ही नहीं, होटल की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की भी चेकिंग हुई और संदिग्ध वाहनों के मालिकों से सवाल-जवाब किए गए। कुछ होटलों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, और जहां कैमरे खराब मिले, वहां तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए।
सड़कों पर सतर्कता
होटलों के अलावा पुलिस ने सड़क किनारे खड़े लोगों पर भी नजर रखी। उनसे उनकी आवाजाही के बारे में पूछताछ की गई ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर से न छूटे। यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए थी, बल्कि आम लोगों को यह भरोसा दिलाने के लिए भी कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है।

कड़ी कार्रवाई का संदेश
इस छापेमारी से साफ है कि वाराणसी पुलिस अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। गैंगरेप जैसी घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे, लेकिन अब यह एक्शन शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम नजर आता है। क्या यह सख्ती अपराध पर लगाम कस पाएगी? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल पुलिस की चौकसी ने अपराधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।