11/3/25 सुल्तानपुर:- आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को डीएम कुमार हर्ष एवं एस पी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशों के अनुपालन में SDM सदर विपिन कुमार द्विवेदी एवं CO सिटी प्रशान्त सिंह के नेतृत्व में शहर में पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
सीओ सिटी प्रशान्त सिंह के नेतृत्व में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह व उप निरीक्षक शिवानन्द यादव ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस का फ्लैग मार्च कोतवाली नगर से शुरू होकर सब्ज़ी मंडी, गंदा नाला, पोस्ट ऑफिस चौराहा, शाहगंज चौराहा, चौक होते हुए कोतवाली नगर पर लौट कर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।