जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

33

पुरानी बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण कराकर नये शेड का निर्माण कराया जाये-जिलाधिकारी

दिनांक 15 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़:–

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी सहित समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/महामंत्री/अन्य अधिवक्तागण, पीडब्लूडी, ईओ नगर पालिका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं नाजिर सदर कलेक्ट्रेट के साथ निरीक्षण किया।

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में पैदल भ्रमणकर विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर की समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर व शेडों की व्यापक साफ-सफाई कराने व पेयजल आदि की व्यवस्थाओं हेतु ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग के एक्सईन को निर्देशित किया गया कि पुरानी बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण कराकर नये शेड का निर्माण कराया जाये।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आईजीआरएस सेल, निर्वाचन कार्यालय व आपदा कार्यालय का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि आईजीआरएस सेल को डीएम कैम्प कार्यालय में शिफ्ट किया जाये व आईजीआरएस सेल में निर्वाचन कार्यालय को शिफ्ट करने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.