सावधान : जगह- जगह हो रहा बच्चों का अपहरण ,ऐसा ही एक मामला और “नवजात शिशु को दिन दहाड़े उठा ले गयी महिला ,घटना CCTV में कैद”
17/3/25 मध्यप्रदेश:- इंदौर शहर में हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में आठ महीने के बच्चे के अपरहण की घटना सामने आई है। संतोष सेन के घर से उनके बेटे को एक महिला उठाकर ले गई। बच्चे को ले जाती महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
पुलिस इस मामले में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सर्चिंग कर रही है। वहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला किस ओर गई है। घटना के बाद से बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, सभी ने अपने बच्चों को घर के अंदर ही रखा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने अपहरण की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर महिला की तलाश शुरू कर दी है। बच्चा कहां है और अपहरण के पीछे क्या मंशा थी, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।