18/3/25:- प्रमुख समाचार।
Related Posts
- सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज गुरुवार 17 अप्रैल को सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ दायर 70 से ज्यादा याचिकों पर जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन का समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस दौरान डिनोटिफाई और नई नियुक्तियों पर तब तक रोक रहेगी, इस मामले की सुनवाई अब 5 मई को होगी।
- भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की विवादित टिप्पणियों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की ‘गले की नस’ है। भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेशी चीज किसी की ‘गले की नस’ कैसे हो सकती है? इसका मतलब है, किसी बाहरी शक्ति का भारत के आंतरिक मामलों में कोई अधिकार नहीं है। जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। पाकिस्तान से कश्मीर से एकमात्र रिश्ता यही है कि वह भारत के अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्र को खाली करे।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। यह फैसला राष्ट्रपति और राज्यपालों को विधेयकों को मंजूरी देने के लिए समय सीमा तय करता है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए जहां अदालतें राष्ट्रपति को निर्देश दें। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 142 को ‘लोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ परमाणु मिसाइल’ बताया। उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका को 24×7 उपलब्ध है।
- वक्फ संशोधन ऐक्ट के खिलाफ पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में भड़की हिंसा पर राज्य सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया है कि हिंसा के दिन करीब 10,000 की भीड़ जमा हो गई थी। इतना ही नहीं उन्मादी भीड़ ने तब मौके पर तैनात पुलिस की पिस्तौल भी छीन ली थी। NDTV की रिपोर्ट में कहा गया है कि बंगाल सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उन्मादी भीड़ में से करीब 10 लोगों के पास घातक हथियार थे, जिनसे पुलिस को अपने अधिकारियों को बचाना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपद्रवियों की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई।
- एम्स-नई दिल्ली को न्यूज़वीक और स्टेटिस्टा द्वारा 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝’𝐬 𝐁𝐞𝐬𝐭 𝐇𝐨𝐬𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥𝐬 𝟐𝟎𝟐𝟒 रैंकिंग में विश्व स्तर पर 97वें सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का ख़िताब दिया गया है, यह 30 देशों के 2400 से अधिक अस्पतालों का मूल्यांकन किया है।
- अमेरिका के ट्रम्प-प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हार्वर्ड विदेशी छात्रों द्वारा कथित अवैध और हिंसक गतिविधियों का ब्यौरा नहीं देता है, तो प्रशासन अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के दाखिले का प्रमाणन रद्द कर देगा।
- समाज में खत्म होते संस्कार अब शादी जैसी व्यवस्था पर खतरा बनते जा रहे है ऐसा ही मामला मेरठ में दिखा जहां प्रेमी संग मिलकर बीवी ने रची खौफनाक साजिश, कत्ल के बाद लाश पर छोड़ा जहरीला सांप, मेरठ में अमित कश्यप उर्फ मिक्की की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पहले सांप के काटने से मौत मानी गई, लेकिन पोस्टमार्टम में गला दबाकर कत्ल की पुष्टि हुई। बीवी रविता ने प्रेमी अमरदीप संग मिलकर 1000 रुपए में सपेरे से वाइपर सांप खरीदा, पति की हत्या कर लाश पर सांप छोड़ा ताकि मामला प्राकृतिक लगे। सांप ने शव को 10 बार डंसा भी। मगर पुलिस की जांच ने पूरे प्लान की परतें खोल दीं। दोनों आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी।
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब 2 अप्रैल को सभी देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किए, तो दुनिया भर के शेयर बाजार हिल गए… लेकिन एक देश ऐसा रहा जो मजबूती से खड़ा रहा – और वो है अपना भारत! भारतीय शेयर बाजार ने 2 अप्रैल के बाद हुए सभी नुकसान की न सिर्फ भरपाई कर ली है, बल्कि अब यह उससे ऊपर निकल गया है। पूरी दुनिया में यह इसका इकलौता शेयर बाजार है, जिसके निवेशक 2 अप्रैल के बाद से मुनाफे में हैं आज भी Nifty आज 414 अंक बढ़ा जबकि Sensex 1508 अंक बढ़कर 78553 पर बंद हुआ।
- एनआईए ने 2022 कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।
- PM मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे PM मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर CS मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार ने आज तैयारियों की समीक्षा की,PM मोदी कई अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास करेंगे, जनसभा को भी संबोधित करेंगे