17/3/25 बस्ती:- परशुरामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता सौंच के लिए घर से बाहर निकली थी। तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसे जबर्दस्ती उठा लिया। आरोपी उसे तालाब किनारे स्थित एक बाग में ले गए जहाँ उन लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वारदात के दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
किशोरी जब घर पहुंची तो उसने परिजनों को आप बीती बताई। परिजनों से तुरंत फरेंदा हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बस्ती मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्राधिकारी हरैया,थाना परशुरामपुर,थाना छावनी व थाना हरैया की पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा।
क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर टीम गठित कर जांच की जा रही है। पीड़िता के परिजनों ने थाना परशुरामपुर में नामजद तहरीर दी है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है। और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।