“शादी में दिखावे की शान ले गई एक और जान” हर्ष फायरिंग में गोली लगने से डांसर की मौके पर हुई मौत; परिवार में पसरा मातम

26

20/3/25 बिहार:- दरभंगा जिले में मेहंदी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में डांसर की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतका की मां नजमा ने बताया कि उनकी बेटी की डांस कार्यक्रम के लिए बुकिंग थी. शानू एक बच्चे की मां थी.

दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में आयोजित शादी समारोह के मेहंदी कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला डांसर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक डांसर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली शानू के तौर पर हुई है. शनिवार रात जोगियारा गांव में रहने वाले राम विनय सिंह के घर पर मेहंदी समारोह का आयोजन किया हुआ था. इस कार्यक्रम में चार महिला डांसरों को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया था.

फायरिंग में महिला डांसर की मौत

रात 10:30 बजे डांस कार्यक्रम शुरू हुआ था. इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसी में से एक गोली डांसर शानू के पेट में लग गई. देखते ही देखते पूरा पंडाल खाली हो गया. हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगते ही शानू मंच पर ही गिर गई और दर्द से तड़पते- तड़पते उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी की डांस कार्यक्रम के लिए बुकिंग थी.

जांच में जुटी पुलिस

शानू खान एक बच्चे की मां थी. घटना के बाद से ही मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सदर ज्योति कुमारी ने बताया कि मेहंदी कार्यक्रम के गोली हर्ष फायरिंग में एक महिला डांसर की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.