अस्पताल के टप्पेबाज वार्डबॉय ने शव को भी नहीं बक्शा ,चुराई मृतका के कान से सोने की बालियां “अस्पतालों में और कितने ऐसे टप्पेबाज”

16

20/3/25 शामली:- आजकल का जमाना इतना ख़राब हो चूका है जहाँ लोग शव को भी नहीं बख्श्ते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ शामली के जिला अस्पताल की एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक वार्ड बॉय ने सड़क हादसे में मारी गई महिला के शव से सोने की बालियां चोरी कर लीं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की गई बालियां भी बरामद कर ली गई हैं.

कानों से सोने की बालियां चुराई

शामली सर्कल अधिकारी अमरदीप मोर्ये के अनुसार, 26 वर्षीय श्वेता को शनिवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोर आहूजा ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को इमरजेंसी वार्ड में भेजा गया था. जब पुलिस शव को सील कर रही थी, तब पता चला कि महिला के कानों से सोने की बालियां गायब हैं.

CCTV फुटेज से पहचान

श्वेता के परिवार ने इस पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें साफ तौर पर दिखा कि वार्ड बॉय विजय ने बालियां चोरी की थीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.

परिजनों ने किया विरोध-प्रदर्शन

मृतका के पति सचिन कुमार और अन्य परिजनों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जनता के आक्रोश के बाद सीएमएस ने पूरे मामले को पुलिस के हवाले कर दिया. शुरू में भाग चुके आरोपी वार्ड बॉय विजय को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी की गई सोने की बालियां बरामद कर ली गई हैं और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.