बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पूरे देश में विवाद छिड़ा ,अब लखनऊ में उठी गिरफ्तारी माँग ,अधिवक्ताओं संग चिनहट थाने में एडवोकेट पंकज मिश्रा ने की FIR दर्ज करने की माँग
23/3/25 लखनऊ :- बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पूरे देश में विवाद छिड़ गया है.
अधिवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा
एडवोकेट पंकज मिश्रा ने कहा की फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्राम्हण समाज के प्रति यह कहना और लिखना की “मैं पूरे ब्राह्मण समाज पर मूतूंगा,कोई प्रॉब्लम तो नहीं” ये अत्यंत ही पूरे ब्राह्मण समाज को ठेस पहुँचाने वाला है। और पूरे समाज को जातिसूचक गाली देने जैसा है तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है। ब्राह्मण समाज में हिंसा फ़ैलाने वाला है,जिससे आम जनमानस को भी खतरा है।
अनुराग कश्यप पहले भी दे चुके ऐसे विवादित बयान
एडवोकेट पंकज ने कहा कि “अनुराग कश्यप ने जानबूझकर ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. यह घटना न केवल उनकी “ओछी मानसिकता” को दर्शाती है, बल्कि उनके “प्रसिद्धि प्राप्त करने के प्रयास” को भी उजागर करती है. समाज ने कहा कि बॉलीवुड के कुछ निर्देशक अपनी असफल फिल्मों को चर्चा में लाने के लिए विवादित बयान देते हैं.
पंकज ने कहा कि अनुराग कश्यप जैसे नक्सलवादी सोच रखने वालों को शायद ब्राह्मणो का इतिहास नहीं पता है। उन जैसी मानसिकता के लोगों ने शायद मैकाले का कुछ ज्यादा ही अनुसरण कर लिया, जिस मैकाले ने भारतीय संस्कृति तथा धर्म की महानता व सहिष्णुता का अपमान किया। मैकाले ने अपनी किताब में लिखा था की यदि “हमारी शिक्षा नीति सफल हो जाती है तो भारत के किसी घराने में एक भी मूर्ति पूजक नहीं बचेगा।”

SHO ने नहीं लिखी FIR
अधिवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि हम सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर जब अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने थाना चिनहट पहुंचे तब वहां मात्र अप्लीकेशन लेकर यह आश्वासन दिया गया की उचित कार्यवाही की जाएगी परन्तु आज तीन दिन बीत जाने के उपरांत भी दिए गए अप्लीकेशन पर ना ही तो FIR लिखी गयी और न तो कोई कारवाही हुई।
उन्होने कहा की जब अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का ये हाल है तो आम जनमानस के साथ क्या होता होगा यह एक गंभीर और पुलिस प्रक्रिया पर सवालिया निशान पैदा करने वाला है.
कार्यवाई न होने से अधिवक्ताओं में रोष
नाराज चल रहे अधिवक्ताओं ने कहा की अगर दी गई अप्लीकेशन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो जल्द ही लखनऊ में भी विरोध -प्रदर्शन किया जायेगा.
रीवा में प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के रीवा में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अनुराग कश्यप की तस्वीर पर मूत्र विसर्जन किया गया और तस्वीर को जूतों की माला पहनाई गई.
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि अनुराग कश्यप की आगामी फिल्मों का कड़ा विरोध किया जाएगा. रीवा के किसी भी सिनेमा घर में उनकी फिल्में प्रदर्शित नहीं होने दी जाएंगी. समाज के सदस्यों ने कहा कि यदि अनुराग कश्यप स्वयं वहां उपस्थित होते, तो उनके साथ भी यही व्यवहार किया जाता.
गिरफ्तारी की मांग
ब्राह्मण समाज ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. विवाद अनुराग कश्यप के एक ट्वीट से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस ट्वीट के वायरल होने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं.
