फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ लखनऊ में एडवोकेट पंकज मिश्रा के बाद अब अयोध्या में विरोध,धर्म सेना के प्रमुख संतोष दुबे ने क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर दी तहरीर राष्ट्रद्रोह धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग

86

24/3/25 अयोध्या:- फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, धर्म सेना के प्रमुख संतोष दुबे ने उनके खिलाफ अयोध्या के क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर तहरीर दी है, उन्होंने आरोप लगाया है कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणियाँ की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

अनुराग कश्यप के बयान से गहरा आक्रोश

संतोष दुबे ने अपनी शिकायत में कहा कि, अनुराग कश्यप के बयान से सनातन धर्म के अनुयायियों में गहरा आक्रोश है और इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. उन्होंने मांग की कि निर्देशक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) और राष्ट्रद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. धर्म सेना प्रमुख का आरोप है कि, अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्मों में बार-बार ब्राह्मणों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है और समाज में नफरत फैलाने का प्रयास किया है, उन्होंने कहा कि, यह पहली बार नहीं है जब कश्यप ने ऐसी हरकत की हो, बल्कि वह पूर्व में भी विवादित टिप्पणियों और विषयों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं.

धर्म सेना ने चेतावनी दी है कि, यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे, फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.