23/3/25 हरदोई : पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई, महिला के पति ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया. पति का कहना है कि उसकी पत्नी 50 हजार रुपए एवं जेबरात भी साथ में ले गई, पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ घर में रहती थी, उसका पति मेहनत मजदूरी करके परिवार चलता है.पति ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी 27 वर्षीय पत्नी घर से अनूप सक्सेना पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम मरेने थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर के साथ भाग गई है, वह साथ में 50 हजार रुपए एवं जेवरात भी ले गई और दो पुत्रियों को घर पर छोड़ गई.
पति महिला का पति उसे खोजता घूम रहा है, पर महिला का कोई सुराग नहीं लगा. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी महिला का दूर के रिश्ते में मामा लगता है, कुछ महीने पहले महिला अपने पति के साथ जयपुर में रहती थी, जहां आरोपी से उसके प्रेम संबंध हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया था, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.