“जाको रखे साइयाँ मार सके न कोई” पुलिस विभाग में तैनात सिपाही ने अपनी पत्नी को मारने के लिए आजमाईं कई तरकीबें, वजह जान आप भी हो जायेंगे हैरान

28

27/3/25 यूपी:- इटावा जिले में रहने वाले पुलिस विभाग में तैनात सिपाही ने अपनी पत्नी को मारने के लिए कई तरकीबें आजमाईं लेकिन सफल नहीं हुआ। पहले चलती बाइक से कूदकर पीछे बैठी पत्नी को ट्रक के आगे छोड़ दिया वो चपेट में आने से बच गई तो वहीं गला दबाने लगा। ग्रामीण दौड़े तो पति भाग खड़ा हुआ। चोट खाई पत्नी ने अब पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि शादी के पहले से ही उनका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है, विवाद के बाद माफी मांगने के बाद भी प्रेम प्रसंग चल रहा है और रास्ते से हटाने के लिए मेरी जान लेना चाहता है।

यूपी पुलिस का सिपाही है आरोपी पति

इटावा के भरथना कस्बे के सहजपुर निवासी हरिओम यादव की शादी औरैया जिले की नगला भूज बल्लापुर अजीतमल निवासी क्षमा यादव से 6 फरवरी 2023 को शादी हुई थी। हरिओम यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में कानपुर पुलिस लाइन में तैनात है। शादी के बाद दोनों को एक पुत्र पार्थ हुआ, जिसकी उम्र मात्र छह माह है।

शादी के पहले से चल रहा सिपाही का प्रेम प्रसंग

क्षमा का आरोप है कि हरिओम का शादी के पहले से पड़ोस के मुंडा गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ रहने के लिए फरार होने की कोशिश भी की लेकिन सामाजिक दबाव और मुकदमा दर्ज होने के डर से हरिओम ने पत्नी क्षमा से माफी मांगकर वादा किया था कि भविष्य में वह उस युवती से कोई संपर्क नहीं रखेगा। इसके बावजूद हरिओम चोरी-छिपे प्रियंका से बातचीत करता रहा।

पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए बनाया प्लान

हरिओम प्रेम में इस तरह पगलाया कि पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगा। क्षमा ने बताया कि 24 अप्रैल को हरिओम उसे शॉपिंग के बहाने इटावा शहर ले गया। शॉपिंग के बाद वह ग्वालियर बाईपास की ओर चला और वहां बाइक को रांग साइड में ले गया। इसी दौरान सामने से एक ट्रक आता देख हरिओम अचानक बाइक से कूद गया, जबकि वो बाइक पर ही बैठी रह गई और सड़क पर गिर पड़ी। गनीमत रही कि ट्रक से टक्कर नहीं हुई। घायल क्षमा को सड़क पर पड़ा देख हरिओम ने उसका गला दबाने लगा लेकिन राहगीरों के पहुंचने से उसकी जान बच गई। आरोपी पति मौके से भाग निकला।

रोड पर गिरने और गला दबाने से घायल हुई पत्नी

क्षमा की आंख, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें पाई गई हैं। उसने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न जान लेने की कोशिश का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इकदिल थाने की पुलिस ने पीड़िता क्षमा का मेडिकल कराने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.