“फिर जागा पाकिस्तानी प्रेम” पहलगाम आतंकी हमले पर कर्नाटक के CM सिद्धरमैया ने कहा “पाकिस्तान के साथ युद्ध की कोई जरूरत नहीं” भाजपा ने लगाई लताड़
पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया कितनी मजबूत होनी चाहिए, इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कल कहा था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध की कोई जरूरत नहीं है. हम इसके पक्ष में नहीं हैं. हमें कड़े कदम उठाने चाहिए. अपनी सुरक्षा को और पुख्ता करना चाहिए. उनके इस बयान का वीडियो पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स से खूब शेयर किया जा रहा है. इसे लेकर भाजपा ने सिद्धारमैया पर हमला बोला है
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि सिद्धारमैया पाकिस्तान की कठपुतली की तरह बयान दे रहे हैं, वह भी ऐसे समय में जब देश बहुत संवेदनशील स्थिति का सामना कर रहा है और सीमा पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें कर्नाटक के दो लोग भी शामिल हैं.
सिद्धारमैया को ‘पाकिस्तान रत्न’ कहकर संबोधित करते हुए आर. अशोक ने कहा कि अपने बचकाने और बेतुके बयानों के कारण वह रातोंरात पाकिस्तान में प्रसिद्ध हो गए हैं. उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आपको बधाई. यदि आप कभी दोबारा पाकिस्तान गए तो आपका शाही स्वागत किया जाएगा इस बात की गारंटी है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि पाकिस्तानी सरकार आपको उनकी वकालत करने वाले महान शांतिदूत के रूप में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित करे.’ आर. अशोक ने अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में सिद्धारमैया के बयान को एक पाकिस्तानी समाचार चैनल पर दिखाए जाने की क्लिपिंग भी शेयर की थी.