मुजफ्फरनगर के अनवर ने लगाए “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे ,वीडियो वायरल होने के बाद जब हुई पुलिसिया कार्यवाही तो कहा “मज़ाक था भाई मज़ाक”
10/5/25 :- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें एक व्यक्ति ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाता दिखाई दे रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया और पुलिस हरकत में आ गई। मामले की जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
वीडियो में नजर आने वाला व्यक्ति अनवर जमील है, जो नगर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड का निवासी बताया जा रहा है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनवर को उसके घर से हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में अनवर ने बताया कि यह वीडियो चार-पांच महीने पुराना है, जब क्रिकेट मैच के दौरान उसके दोस्त आकाश चौधरी ने मजाक में उसे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने को कहा था। उसने कहा कि उसने नारा बिना किसी गलत मंशा के हंसी-मजाक में लगाया था। अब वह खुद को सच्चा हिंदुस्तानी बता रहा है और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगा रहा है।
अनवर का यह भी आरोप है कि उसका दोस्त आकाश लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था और आखिरकार उसने यह वीडियो वायरल कर ही दिया। घटना को लेकर नगर क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कि वीडियो की पुष्टि होने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह भी देख रही है कि क्या यह कृत्य देशविरोधी गतिविधियों के अंतर्गत आता है या केवल एक गैर-जिम्मेदाराना मजाक था।