बंद पड़े हुए मकानों की बाकायदा करते थे रेकी फिर मौका देख कर डालते थे कांड ,ऐसे चढ़े बिजनौर पुलिस के हत्थे

105

12/5/25 लखनऊ :- रिहाइशी कॉलोनियों में बंद पड़े हुए घरों में रेकी कर चोरी को अंजाम देने वालों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

दरअसल, मामला थाना बिजनौर लखनऊ का है जहाँ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त दीपक कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी ग्राम नटकुर थाना बिजनौर लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया। रविवार को थाना बिजनौर के ग्राम नटकुर में नीरज कुमार शुक्ला पुत्र सतीश चन्द्र शुक्ला ग्राम बडौरा ख्वाजापुर पो० अखण्डनगर थाना अखण्डनगर जि० सुल्तानपुर के बन्द पड़े मकान में ताला तोड़कर चोरी किये जाने की तहरीर दी गयी थी।

तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। बिजनौर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जांच पड़ताल कर रही थी सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीपक कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी ग्राम नटकुर थाना बिजनौर लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को ग्राम नटकुर बिजनौर में साहू प्लाटिंग के सामने सडक के पास से मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

कब्जे से चोरी करने में प्रयुक्त आलानकब (लोहे का सरिया) व चोरी किये गये कीमती जेवरात बरामद किये गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.