हादसा: गाजियाबाद में एसपी कार्यालय की कमज़ोर छत गिरने से मलबे में दबकर दरोगा वीरेंद्र मिश्रा की हुई मौत

167

25/5/25 :- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में यूपी पुलिस के दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मौत हो गई। तेज बारिश के चलते इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एसीपी अंकुर विहार कार्यालय की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा कार्यालय के एक कमरे में मौजूद थे।

घटना देर रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। छत गिरने से वीरेंद्र कुमार मलबे के नीचे दब गए। सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें हादसे की जानकारी हुई। तत्काल मलबा हटाकर दरोगा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार के मुताबिक शनिवार रात दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा कार्यालय में ही रुके हुए थे। तेज बारिश के कारण कार्यालय की छत कमजोर होकर गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। इस दुखद घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.