अजीबोगरीब शिकायत: “कान में आवाज आती है कोई उसे कहता है कि वह उसे पागल कर देगा उसे मार देगा” इंस्पेक्टर ने कहा कि युवक मानसिक रूप से परेशान

121

26/5/25:- बरेली में एक युवक अजीबोगरीब शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा उसने जो समस्या बताई उसे सुनकर पुलिस भी हरत में पड़ गई पीड़ित का कहना है कि उसके कान में बोलकर उसे कोई धमका रहा है उसे कहता है उसे पागल कर देगा कान में धमकी भरी आवाज सुनाई देती है जिससे वह काफी परेशान है पुलिस को अपनी शिकायत बताते हुए युवक का वीडियो वायरल हो रहा है मामला बारादरी थाने का है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक युवक थाने पहुंचा था उसने अपने अजीब को गरीब समझते इंस्पेक्टर को बताई उसने कहा कि उसके कान में आवाज आती है कोई उसे कहता है कि वह उसे पागल कर देगा उसे मार देगा इस पर इंस्पेक्टर उससे पूछते हैं कि ऐसा कौन कह रहा है इस पर युवक बताया है कि यह उसे नहीं मालूम है दाहिने कान में कोई बोलता है परेशान होकर उसने कान में रूई लगा ली है.

युवक ने यह भी कहा है कि थाने के बाद तक उसके कान में आवाज आ रही थी लेकिन थाने में घुसते ही आवाज बंद हो गई उसके माता-पिता नहीं है बहनों की शादी हो चुकी है कान में सुनाई देने दे रही आवाज से है काफी परेशान है उसे नींद भी नहीं आ रही है।वो कई रात से सोया नहीं है परेशान होकर यहां आया है इस पर इंस्पेक्टर ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया इंस्पेक्टर ने कहा कि युवक मानसिक रूप से परेशान है उसको उपचार के लिए भेजा गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.