आश्चर्य: महिला सिपाही के अंतरजातीय विवाह करने पर पंचायत ने किया हुक्का-पानी बंद लगाया 20 लाख का जुर्माना

122

11/6/25 उत्तरप्रदेश:- जिला झाँसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ समाज की दकियानूसी सोच अंतरजातीय विवाह को आसानी से स्वीकार नहीं कर पा रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहाँ ऐसी घटनाओं पर पंचायतें अक्सर अजीबोगरीब फैसले सुना देते हैं। इसी कड़ी में झांसी के बचेरा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला सिपाही और दारोगा के अंतरजातीय विवाह पर पंचायत का गुस्सा फूटा है।

पंचायत ने न केवल महिला सिपाही के परिवार पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, बल्कि उनका हुक्का-पानी भी बंद कर दिया है। फरमान में चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी इस परिवार से संबंध रखता है या बात भी करता है, तो उस पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उसे चप्पलों से पिटाई कर पूरे गांव में नग्न करके घुमाया जाएगा।

पंचायत के इस तुगलकी फरमान से परेशान महिला सिपाही के माता-पिता सोमवार को गरौठा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस और टोड़ी फतेहपुर थाने पहुँचे, जहाँ उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, समाज के फर्जी ठेकेदारों द्वारा पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.