प्रतापगढ़ लालगंज: रंजिश को लेकर हुए जानलेवा हमले में घायल युवक की मौत, पिता बोले- “कुछ दिन पूर्व थाने में दी थी तहरीर पर पुलिस द्वारा कोई कारवाही न करने का भुगता नतीजा

147

18/6/25 प्रतापगढ़:- लालगंज के उदयपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ने के बाद परिजन सदमे में थे, लेकिन पुलिस के समझाने और आश्वासन के बाद उन्होंने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों ने पहले ही थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

लालगंज में उदयपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार आमीशंकरपुर गांव निवासी सर्वजीत सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 8 जून को दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके 20 वर्षीय बेटे संदीप सिंह को गांव के ही प्रदीप विश्वकर्मा पुत्र दयाराम (निवासी सलहापुर आमीशंकरपुर) और पुतुल सरोज पुत्र हरिलाल सरोज (निवासी पुरानी बाजार आमीशंकरपुर) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।
आरोप है कि दोनों ने संदीप की बेरहमी से पिटाई की और अचेत अवस्था में बाइक पर बिठाकर खिड़किहा राजमतीपुर, थाना सांगीपुर के पास चलते वाहन से फेंक दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से संदीप अचेत हो गया.
मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर संदीप को सीएचसी सांगीपुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल और फिर प्रयागराज रेफर किया। प्रयागराज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया, जहां मंगलवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव अपने घर वापस आ गए।

तहरीर में लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद परिजन सर्वजीत सिंह द्वारा दी गई तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपित पहले से ही रंजिश रखते थे और मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.