इजरायल और ईरान के संघर्ष के बीच भारत ने तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों से की अपील ,तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से करें संपर्क; हेल्पलाइन नं जारी
18/6/25 Israel VS Iran:- ईरान और इजरायल के बीच 6वें दिन से संघर्ष जारी है और आज ईरान ने जंग का ऐलान भी कर दिया है। दोनों देशों की तरफ से भीषण प्रहार किया जा रहा है। सोमवार को इजरायल ने सेंट्रल ईरान में किया जबरदस्त हमला किया। IDF ने वीडियो जारी करके दावा किया है कि उनसे तेहरान एयरपोर्ट पर दो F14 फाइटर प्लेन गिराए हैं।
वहीं ड्रोन्स लॉन्चर साइट पर भी एयर स्ट्राइक की है। साथ ही तेहरान में मिसाइल ले जा रहे ट्रक पर हमला किया है। वहीं ईरान की तरफ से भी पलटवार किया गया है। ईरान ने हाइफा और तेल अवीव में जबरदस्त हमला किया है। मिसाइल्स और ड्रोन के जरिए इजरायल के कई शहरों को टारगेट किया है।
ईरान के हमले में अब तक इजरायल में 24 लोगों की मौत हो चुका है वहीं, 500 लोग घायल है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या से ही ईरान-इजराइल युद्ध खत्म हो सकता है।
इजरायल और ईरान ने बंद किया हवाई क्षेत्र
दोनों देशों के बीच हवाई हमले शुरू होने के बाद मिडिल ईस्ट में उड़ान भरने वाली एयरलाइनों के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई है। दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग को लेकर मिडिल ईस्ट के कई देशों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। इजरायल ने अगले आदेश तक अपने ऊपर से उड़ानें रोक दी हैं। ईरान ने पहले ही तेहरान में अपने मुख्य हवाई अड्डे पर परिचालन बंद करने का आदेश दे दिया है। इस तरह मिडिल ईस्ट के ऊपर से एयरलाइंस का परिचालन ठप्प हो गया है।
ईरान में फंसे भारतीय
ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। भारत ने ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने का अभियान तेज कर दिया है। पहला बैच में 100 भारतीय नागरिकों को सोमवार रात ईरान से सड़क के रास्ते से आर्मेनिया भेजा है। यह कदम नई दिल्ली और तेहरान के बीच कूटनीतिक बातचीत के बाद संभव हो सका है। ईरान में 10,000 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं। ईरान सरकार ने युद्ध के मद्देनजर अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जिससे एयर रूट से बाहर निकलना संभव नहीं है।
ईरानी अधिकारियों ने कहा
ईरानी अधिकारियों ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद करेंगे। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार पूरे हालात पर नजर रखे हुए है और स्थानीय प्रशासन और छात्र संगठनों से संपर्क में है। दूतावास ने 15 जून को एक एडवाइजरी जारी कर सभी भारतीयों नागरिकों से कहा है कि अनावश्यक यात्रा न करें। दूतावास से संपर्क में रहें। सिर्फ अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट्स से ही अपडेट लें। ईरान सरकार की सहमति के बाद अब भारतीयों को ईरान के पड़ोसी देशों के जरिए निकाला जा रहा है जिनमें आर्मेनिया, अज़रबैजान, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान प्रमुख हैं। इन सीमाओं पर स्पेशल चेकपॉइंट्स बनाए गए हैं ताकि भारतीयों की निकासी को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया जा सके।
भारत ने तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों से अपील की
भारत ने तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर प्रदान करें। कृपया संपर्क करें +989010144557; +989128109115; +989128109109
भारत ने अपील की है सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ को, जो अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है।