इंदौर की एक और नवेली दुल्हन रच रही थी अलग कांड ,दूल्हे ने दिखाई समझदारी फिर हुआ कुछ ऐसा की …..

165

20/6/25 मध्यप्रदेश:- दुल्हन के कारनामों की कहानियां नई नहीं है. यहां ऐसे बहुत से किस्से देखने या सुनने को मिले है जिसमें नई नवेली दुल्हनों ने कई कांड किए हैं.

एक किस्सा इंदौर के राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम का भी है, जो फिलहाल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, अब ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है जहां एक युवक को शादी के दो दिन के बाद ही अपनी दुल्हन को पुलिस ने हवाले करना पड़ा

युवक ने बताया की शादी के बाद उसकी पत्नी से 2 दिन तक उससे दूरी बनाकर रखी और बहाने बनाए. युवक का कहना है कि दुल्हन ने न उसे पति की तरह अपनाया और न ही पत्नी की तरह उसके साथ व्यवहार किया.

भागने की कर रही थी तैयारी

पत्नी को पुलिस के हवाले करने वाले युवक ने बताया कि शादी के लिए उससे 1 लाख 91 हजार रुपए की रक़म ली गई थी.

शादी के बाद दो दिनों तक पत्नी ने उससे दूरी बनाकर रखी. तीसरे दिन वह घर से भागने की कोशिश कर रही थी. परिवार पहले से ही उसपर नजर बनाए हुआ था. भागने से पहले ही दुल्हन और उसके साथ दो महिलाओं को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

युवती इंदौर की रहने वाली है

दरअसल, बिछड़ोद गांव के 35 साल के संजय की शादी नहीं हो पा रही थी. संजय के मौसा ने इंदौर की लड़की से शादी कराने की बात कही. संजय अपने परिवार के साथ बड़वाह गया, जहां उसे दो लड़कियां दिखाई गईं. उसे इंदौर की भावना मराठे पसंद आई. भावना ने वीडियो कॉल पर संजय का घर देखा और शादी के लिए मान गई.

शादी के लिए दिए 1 लाख 91 हजार

शादी के बात पक्की होने के बाद परिवार वालों ने संजय से 11 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कराए. फिर 16 जून को भावना तीन लोगों के साथ गांव आई. संजय का कहना है कि शादी के दिन 1.80 हजार नकद लिए. पैसे देने का वीडियो बनाया गया, एक शपथ पत्र बनवाया गया, जिसमें 6 महीने पहले की तारीख डाली गई. इसके बाद मंदिर से शादी हुई

शादी के बाद पति से बनाई दूरी

शादी की पहली रात को भावना ने संजय से कहा कि वह ठीक महसूस नहीं कर रही है. अगले दिन उसने पीरियड का बहाना बनाकर फिर दूरी बना ली. परिवार को शक होने पर नजर रखनी शुरू कर दी. 18 जून को भावना ने फोन पर किसी से कहा कि उसका दम घुट रहा है, उसे यहां से ले जाए.

परिवार को शक हुआ कि दुल्हन भागने की तैयारी कर रही है. अगले दिन दो महिलाएं इंदौर से गांव पहुंच गईं और उसे लेकर जानें लगी. संजय और परिवार ने उन्हें रोका और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.