इटावा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और सौहार्द बिगाड़ने वालों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ
28/6/25 इटावा:- इटावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और भ्रामक जानकारी फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले 11 अभियुक्तों को पिछले 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में की गई इस त्वरित और कड़ी कार्रवाई को इटावा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी पहलों में से एक माना जा रहा है.
हाल ही में थाना बकेवर क्षेत्र में हुई एक घटना के बाद, कुछ असामाजिक तत्वों ने आम जनता को भड़काने के इरादे से ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट, रील्स, वीडियो और तस्वीरें अपलोड करना शुरू कर दिया था। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, इटावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी.
इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने अथक प्रयास कर कई ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी को चिन्हित किया। इन आईडी पर अभद्र और भ्रामक पोस्ट डालने वाले व्यक्तियों और आईडी संचालकों की इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत जानकारी जुटाई गई. यह जानकारी संबंधित थानों को उपलब्ध कराई गई, जिसके परिणामस्वरूप अब तक कुल 8 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. इन मुकदमों के तहत कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने जनपद के निवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की विवादित पोस्ट न डालें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि यदि उन्हें ऐसी कोई पोस्ट मिलती है, तो उसे आगे फॉरवर्ड न करें, बल्कि तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें. उन्होंने दोहराया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना इटावा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस प्रयास में जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:–
आशिक, थाना इकदिल, जनपद इटावा
फेसबुक यूजर अशुल, थाना सैफई, जनपद इटावा
रवि यादव, थाना सैफई, जनपद इटावा
नवनीत कश्यप पुत्र इच्छाराम, निवासी नगला लच्छी, थाना ऊसराहार, जनपद इटावा
पंकज पुत्र ब्रजेश, निवासी बतावली घूघलपुर, थाना फ्रेण्ड्स कालोनी, जनपद इटावा
शिवम पुत्र श्रीकृष्ण, निवासी सहकारी कोल्ड स्टोर आनंद नगर, थाना कोतवाली, जनपद इटावा
प्रिंस पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी विश्वनामई, थाना बकेवर, जनपद इटावा
कुनाल पुत्र शिवशंकर, निवासी ललितपुर, थाना बकेवर, जनपद इटावा
विकास उर्फ गौरव पुत्र अवधेश कुमार, निवासी नगला मानिक, थाना बकेवर, जनपद इटावा
प्रशांत कुमार पुत्र श्री लालकृष्ण, निवासी लुधियानी चौराहा, थाना बकेवर, जनपद इटावा
अंकित यादव पुत्र रामसजीवन, निवासी ग्राम चकरनगर उदी रोड की गली, थाना चकरनगर, जनपद इटावा