बागेश्वर धाम में पं धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन मानाने आये भक्तों में भगदड़ की वजह से हुआ बड़ा हादसा ,एक की मौत कई घायल

181

03/7/25 बागेश्वर धाम:- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया. टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को अस्पताल भेज राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

दरअसल, गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाबा बागेश्वर के भक्त टिन शेड के नीचे खड़े थे. इसी दौरान शेड गिरा तो भगदड़ मच गई और तमाम लोग नीचे गिर गए.

इसी दौरान उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला निवासी राजेश कौशल के ससुर श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

श्रद्धालु राजेश ने बताया कि शुक्रवार यानी 4 जुलाई को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इसी के चलते उनका परिवार उत्तर प्रदेश से बागेश्वर धाम आया है. गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे. इस बीच हादसा हो गया.

राजेश ने बताया कि टिन शेड से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इादसे में राजेश, सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.