03/7/25 लखनऊ:- व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा एक अच्छी पहल हैँ लेकिन देश मे व्यापार और उद्योग पहले से ही आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैँ और सरकार के द्वारा जिस तरह से जीएसटी का स्लैब व्यापारियों पर लगाया गया था यह बहुत दुर्भाग्य पूर्ण विषय था, इस समय व्यापारी का व्यापार बिलकुल ठंढा पड़ा हैँ।
सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने कहा कि व्यापारी और उद्योगपतियों का ये हाल हैँ कि बैंक का कर्ज और परिवार का खर्च नहीं भर पा रहे हैँ।
अभी हाल ही मे लखनऊ के व्यापारी आर्थिक मंदी और बैंक के कर्ज से पीड़ित व्यापारी शोभित रस्तोगी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ आत्म हत्या कर लिया ये स्मार्ट भारत के स्मार्ट सिटी लखनऊ कि केवल एक उदाहरण हैँ ऐसे पूरे देश के व्यापारी और उद्योगपति पूरी तरह आर्थिक मंदी से टूट चुके हैँ।
व्यापारी नेता रामबाबू रस्तोगी ने सरकार से मांग की है कि जीएसटी को कम करते हुए केवल 2 स्लैब मे 5% और 10% करते हुए आसान प्रक्रिया करने कि कृपा कि जाये ताकि लोगो का व्यापार और बैंक का कर्ज घर का खर्च सब कुछ आसानी से दिया जा सके जिसमे 99% व्यापारी टैक्स दे सके और सरकार का राजस्व बढ़ सके!!