हादसा: अमरनाथ यात्रा के रस्ते में टकराईं 4 बसें ,कई यात्री घायल

145

06/7/25 J&K:- अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हो चुकी है. हजारों लोग बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जा रहे हैं. इसी बीच शनिवार को यात्रा के दौरान रामबन जिले के एक बड़ा हादसा हो गया. चंद्रकोट लंगर स्थल के पास पहलगाम की तरफ रहे यात्रियों के काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई. इस हादसे में 36 यात्री घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के पीछे की वजह एक बस के ब्रेक फेल होना है. इसके कारण बस ने अपना कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण पीछे आ रही अन्य बसें उससे टकरा गईं. बसों को साइड करने का समय नहीं मिला. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसे की जानकारी लगते ही डीसी रामबन मोहम्मद अलयास खान, डीआईजी डीकेआर श्रीधर पाटिल, एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह और एडीसी वरुणजीत सिंह चरक अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को हर मरीजों की हर संभव मदद करने की बात कही. हादसे के बाद यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए दूसरे वाहनों में ट्रांसफर किया गया. ताकि वे बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जा सके.

अब तक कर चुके 30 हजार लोग दर्शन

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए भारी बारिश के बीच शनिवार तड़के 6,900 से ज्यादा श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. दो जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 30 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं के चौथे जत्थे में कुल 6,979 श्रद्धालु शामिल हैं. जिनमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. ये सभी श्रद्धालु सुबह साढ़े तीन बजे से दो काफिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए.

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यात्रा

यात्रा की औपचारिक शुरुआत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहीं से की थी. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बीच अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. शहर में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.