ताजिया देखने गए 19 वर्षीय दलित युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

100

07/7/25 MP:- शहडोल की पुरानी बस्ती में मोहर्रम का ताजिया देखने गए 19 वर्षीय दलित युवक देवराज वंशकार की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात 8 बजे की है। मृतक के पिता नरेंद्र वंशकार ने बताया कि उनका बेटा मेकेनिक का काम करता था।

धक्का लगने के बाद चाकू से हमला

देवराज के दोस्त सोहेल ने बताया कि वे सभी साथ में थे। ताजिया देखने के बाद एक युवक से टक्कर के बाद विवाद हो गया। इस दौरान चार लोगों ने देवराज पर चाकुओं से हमला कर दिया।

घायल देवराज को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सोमवार सुबह 8 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। स्थानीय लोगों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

इंदिरा चौक पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन

ताजिया विसर्जन के दौरान दलित युवक की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। परिजन और स्थानीय लोगों ने इंदिरा चौक पर शव रख कर करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। परिजन हत्या के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.