ईडी ने ATS से छांगुर बाबा मामले की FIR मांगी थी- अमिताभ यश

49

10/7/25 :- उत्तर प्रदेश के ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

आज उत्तर प्रदेश ATS ने छांगुर बाबा और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लिया है- अमिताभ यश।

उनसे उनके गिरोह के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और उनकी अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी- अमिताभ यश।

उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी- अमिताभ यश।

पता चला है कि यह गिरोह पिछले 15 सालों से काम कर रहा है और धर्मांतरण करा रहा है- अमिताभ यश।

जिन लोगों के खिलाफ सबूत हैं, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है- अमिताभ यश।

इस मामले में मोहम्मद अहमद का नाम है और ATS आगे की जांच कर रही है- अमिताभ यश।

Leave A Reply

Your email address will not be published.