गर्भवती पत्नी की निर्संस हत्या कर पति असलम ने फैलाया छत से गिरने का झूठ, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

58

20/7/25 प्रतापगढ़:- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के कोहंडौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उस हत्या को छिपाने के लिए अपने ससुर को झूठ बोल दिया कि उनकी बेटी छत से गिरकर मर गई है। ससुर को जब आरोपी के बयान पर शक हुआ, तो उन्होंने थाने में हत्या की तहरीर दे दी।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया आरोपी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की गई थी और फिर ईंट से सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

हालातों को देख ससुर को हुआ शक

घटना 19 जुलाई की है, जब मृतका के पिता को उसके दामाद असलम ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी छत से गिरकर मर गई है। परिवार जब घटनास्थल पर पहुंचा, तो हालातों को देखकर उन्हें शक हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत फांसी और सिर पर गहरी चोट के कारण हुई है।

मृतका के पिता ने कोहंडौर थाने में हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 112/25 दर्ज किया और जांच शुरू की।

शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद मृतका के पिता ने उसे अपने गांव ले जाकर दफना दिया। इसके बाद पुलिस ने पूरी सतर्कता और गुप्त सूचना के आधार पर रविवार 20 जुलाई को मुख्य आरोपी मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद जलील, निवासी ग्राम धर्मापुर को कोहंडौर क्षेत्र के नहर पुलिया गौरा अतरसण्ड से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी असलम ने दिल दहला देने वाला सच उगला। उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी से कहा था कि वह भाभी के साथ दवा लेने चली जाए, लेकिन पत्नी ने मना कर दिया और खुद चलने की जिद करने लगी। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पत्नी के पेट में बच्चा था, लेकिन गुस्से में आकर असलम ने पहले उसे दुपट्टे से टीन के घर में फांसी पर लटका दिया। जब वह बेहोश हो गई, तो उसे नीचे उतार कर उसके माथे पर ईंट का आधा टुकड़ा दे मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिससे मामले में पुख्ता सबूत मिले हैं। आरोपी ने भी ईंट से मारने की बात स्वीकार की है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-

नाम: मोहम्मद असलम

पिता का नाम: मोहम्मद जलील

निवासी: ग्राम धर्मापुर, थाना कोहंडौर, जनपद प्रतापगढ़

पुलिस टीम:-

एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल, सीओ नगर श्री शिव नारायण वैस, और थानाध्यक्ष धनंजय राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रतीक सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, गौरव बाबू, सौरभ सिंह की टीम ने इस गंभीर हत्याकांड का खुलासा किया। पूरी टीम की तत्परता और विवेकपूर्ण कार्रवाई के लिए जल्द ही प्रशस्ति पत्र व इनाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है। एक बेटी जो मां बनने वाली थी उसकी निर्संस हत्या ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच से एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ, जिससे न्याय की उम्मीद जगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.