कच्छ में तीसरी बार आये भूकंप के झटकों से दहला इलाका

103

21/7/25 गुजरात:- कच्छ जिले में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात लगभग साढ़े नौ बजे आए इस भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था.

हालांकि भूकंप के चलते अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

तीन दिनों में तीसरा झटका

बता दें कि कच्छ में पिछले तीन दिनों में भूकंप का ये तीसरा झटका है, जिससे इलाके में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लगातार आ रहे झटकों ने स्थानीय प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है और फिलहाल कोई गंभीर नुकसान नहीं होने की पुष्टि की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, क्षेत्र में हल्की तीव्रता के भूकंप सामान्य माने जाते हैं, लेकिन लगातार झटकों को लेकर सतर्कता जरूरी है. कच्छ क्षेत्र भूगर्भीय रूप से संवेदनशील माना जाता है और यहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं.

भूकंप आने पर में क्या करें?

होल्ड ऑन

अगर आप घर के अंदर हैं, तो मजबूत मेज या टेबल के नीचे छिपें. सिर को हाथों से ढकें और तब तक रुकें, जब तक झटके बंद न हों.

खुली जगह में जाएं

अगर बाहर निकलना संभव हो, तो खुली जगह पर जाएं, जहां इमारतें, पेड़ या बिजली के तार न हों. लेकिन बारिश में गीली सड़कों पर सावधानी बरतें.

लिफ्ट का इस्तेमाल न करें

सीढ़ियों का उपयोग करें, क्योंकि लिफ्ट में फंसने का खतरा हो सकता है.

गिरने वाले सामानों से दूरी

खिड़कियों, शीशे और भारी सामान से दूर रहें, जो गिर सकते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.