25/7/25 रायबरेली:- 26वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 7 कुमाऊँ रेजिमेन्ट व मध्य कमान सेना मुख्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में वीर नारियों एवं कारगिल युद्ध में प्रतिभाग किये हुये पूर्व सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
7 कुमाऊँ रेजिमेन्ट के मेजर रोहित सेठी के नेतृत्व में एक मोटर साइकिल रैली, लखनऊ से बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई जनपदों से होकर रायबरेली तक आयोजित की गयी । मोटर साइकिल रैली का समापन आज 26 जुलाई 2025 को मध्य कमान के स्मृतिका युद्ध स्मारक लखनऊ पर होगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में स्पर्श पेंशन विभाग, ईसीएचएस मेडिकल कैम्प, राजपूत रेजिमेन्ट, 11 जीआरआरसी तथा एएमसी सेन्टर के रिकार्ड कार्यालयों एवं कैम्प लगाकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, कमान अधिकारी 66 बटालियन एनसीसी, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा सहित जनपद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ० प्रा० ) रायबरेली द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।