लखनऊ: पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिणी द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन

42

28/7/25 लखनऊ:- कमिश्नरेट लखनऊ के पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिणी निपुण अग्रवाल द्वारा एक अहम अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) तथा प्रभारी निरीक्षकगण ने भाग लिया।

बैठक में क्षेत्रीय अपराध स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। गोष्ठी के दौरान लंबित विवेचनाओं, पार्ट पीआई, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, तथा वर्तमान में संचालित अभियानों जैसे—शस्त्र तस्करी, मादक पदार्थ रोकथाम, अवैध अतिक्रमण हटाओ, अपराध नियंत्रण अभियान आदि की बारीकी से समीक्षा की गई।

पुलिस उपायुक्त श्री अग्रवाल ने निर्देशित किया कि लंबित विवेचनाओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के अंतर्गत चिन्हित अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई कर उनकी सम्पत्ति को भी चिन्हित किया जाए। पुरस्कार घोषित एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, बाल अपराध जैसे संवेदनशील मामलों को प्राथमिकता दी जाए। वर्तमान अभियानों की समीक्षा रिपोर्ट समयबद्ध ढंग से प्रस्तुत की जाए। श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि काम में लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए सक्रियता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करना अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.