प्रतापगढ़ में अपराधियों ने सर्राफा व्यवसायी को तमंचा सटाकर लाखों की लूट को दिया अंजाम

41

28/7/25 प्रतापगढ़:- संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। सोमवार रात करीब 10 बजे के लगभग सर्राफा व्यवसायी रमेश सोनी उस समय बदमाशों का निशाना बन गए जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घर की ओर बढ़े, पहले से घात लगाए अपाचे सवार बदमाशों ने उन्हें तमंचा सटाकर रोक लिया और बैग में रखा कीमती जेवरात लूट लिए।

मिली जानकारी के अनुसार, लूटे गए माल में करीब 7 किलो चांदी और 80 ग्राम सोना शामिल है, जिसकी कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है और दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस लूटकांड ने न केवल संग्रामगढ़ बल्कि पूरे जनपद में व्यापारियों के बीच भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।

पुलिस के लिए खुली चुनौती

यह वारदात पुलिस के लिए एक खुली चुनौती मानी जा रही है, क्योंकि जिस बेखौफ तरीके से बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया, उससे साफ है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.