लखनऊ एयरपोर्ट पर 13 करोड़ रुपये के कीमत की 13.16 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद

26

3/9/25 लखनऊ:- चौकसी और सतर्कता की बदौलत लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। आव्रजन अधिकारियों की पहल से 13.16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी गई। बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आज (3 सितंबर 2025) बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-105 से आए बिजनौर (उत्तर प्रदेश) निवासी यात्री मोहम्मद इमरान को प्रोफाइलिंग के आधार पर आव्रजन अधिकारियों ने रोका।

पूछताछ और गहन जांच में उसने खुलासा किया कि बैंकॉक में एक व्यक्ति ने उसे लखनऊ में “समीर” नामक शख्स को सौंपने के लिए बैग दिया था।इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों को सामान की जांच के लिए बुलाया गया।

जांच में इमरान के बैग से हाइड्रोपोनिक वीड से भरे 12 पैकेट बरामद हुए।इसी दौरान एक अन्य संदिग्ध अपना बैग छोड़कर फरार हो गया। बैग बेल्ट से मिले इस बैग से भी हाइड्रोपोनिक वीड के 12 पैकेट बरामद हुए।

बैग पर लगे टैग से पता चला कि वह मणिकांत (निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश) का है। आशंका है कि दोनों यात्री एक साथ बैंकॉक से नशीले पदार्थों की खेप लेकर आए थे।

कुल मिलाकर 24 पैकेट (13.16 किलो हाइड्रोपोनिक वीड) बरामद कर लिए गए हैं। आव्रजन अधिकारियों की सतर्कता और समय रहते दी गई सूचना से यह बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.