UP: रघुराज प्रताप सिंह’राजा भैया’ के निवास स्थान पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य शस्त्र पूजा कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

243

02/10/25 कुंडा:- कुंडा का बेती महल राजा भैया के निवास स्थान में दशहरे पर आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनपद और गैर जनपद के सम्मानित क्षत्रिय शामिल हुए …

हथियारों के विशाल संग्रह का शास्त्रोक्त विधान से बेती महल में पूजन का भव्य कार्यक्रम हुआ

राजा भैया धर्म शास्त्रों के ज्ञाता ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के मूलभूत बिन्दुओं को आत्मसात करने वाले शाश्वत पद्वति के धर्म मार्ग के उपासकों में एक कहे जाते हैं

वह प्रत्येक दशहरे पर कुंडा स्थित बेती महल में शस्त्र पूजा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

इस बार यह पूजन कार्यक्रम बहुत खास था,

बड़ी संख्या में जनपद और गैर जनपद से पहुंचे उनके समर्थकों ने शस्त्र पूजा कार्यक्रम में लिया भाग।

कार्यक्रम में MLC शैलेन्द्र सिंह, अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व सांसद शैलेन्द्र सरोज, मुन्ना सिंह जिला पंचायत, विश्वजीत सिंह मोहित, गणेश सिंह लीलापुर, मनोज सिंह, अंजनी सिंह गड़वारा , अरविंद सिंह जिला पंचायत सांगीपुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.