07/10/25 लखनऊ:- आपसी रंजिश को लेकर की गई फायरिंग में मुख्य आरोपी गिरफ्तार…
राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में इस महीने की 1 तारीख को आपसी रंजिश को लेकर एफ ब्लॉक CBCID कॉलोनी विकल्प खंड गोमती नगर निवासी पुनीत पर फायरिंग कर हमला किया गया था एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना चिनहट में चार व्यक्तियों आशुतोष मिश्रा, सत्यम, उत्कर्ष मिश्रा, अभय प्रताप सिंह के खिलाफ नामजद व तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना चिनहट पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। चिनहट पुलिस द्वारा अगले दिन, 2 अक्टूबर को नामजद अभियुक्तगण सत्यम व उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया था। बाकी अभियुक्तों की तलाश में थाना चिनहट पुलिस टीम जुटी हुई थी।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आपसी रंजिश को लेकर की गई फायरिंग में और धमकी देने वाले मुख्य आरोपी सुल्तानपुर जनपद के ग्राम चंदौर थाना कुड़वा, हाल पता थाना गोमतीनगर विस्तार के ई 104 बेतवा अपार्टमेंट निवासी अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय माफिया पुत्र शैलेंद्र सिंह को उसके किराए के मकान बेतवा अपार्टमेंट थाना गोमतीनगर विस्तार से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक मैगजीन 32 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त पर इससे पहले भी थाना चिनहट और थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमे दर्ज हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में पुलिस द्वारा इससे पहले 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तत्काल हुई, पर बाकियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को सफलता प्राप्त नहीं होने पर अभियुक्त अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय माफिया पर ₹10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

चिनहट पुलिस टीम द्वारा संबंधित मामले में सफलता प्राप्त करने पर इनाम की धनराशि चिनहट पुलिस को अब दी जाएगी।