एसआईआर(SIR) के काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गिरी ग़ाज, डीएम ने दी सख़्त चेतावनी

100

24/11/25 UP:- बिहार के बाद चुनाव आयोग ने देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराना शुरू कर दिया है। इसको लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है। काम में लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। यूपी के गौतमबुद्धनगर में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की। प्रदेश में एसआईआर कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ द्वारा किया जा रहा है।
SIR में लापरवाही करने पर डीएम मेधा रूपम ने 60 BLO और 7 सुपरवाइजर पर FIR दर्ज कराई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत यह कार्रवाई हुई। जिलेभर में दादरी में 32 बीएलओ और 1 सुपरवाइजर, नोएडा में 11 बीएलओ और 6 सुपरवाइजर और जेवर में 17 बीएलओ पर FIR दर्ज हुई है। डीएम के आदेश के बाद सभी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

डीएम मेधा रूपम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिले में 191 सहायक अध्यापक और 113 शिक्षामित्र पर एसआईआर कार्य में लापरवाही के आरोप लगे हैं। विभाग ने सभी के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी है। डीएम ने बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट शून्य है, उनका 1 दिन की सैलरी रोकी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.