27/12/25 लखनऊ:- जिलाधिकारी विशाख जी ने मोहनलालगंज ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में मानकों पर खरा पाया।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा-पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्राथमिकता रही।
जिलाधिकारी विशाख जी ने मोहनलालगंज तहसील स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद पाई गई; सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें रैन बसेरों और गो आश्रय स्थलों पर फोकस था।
ठंड के प्रकोप से नागरिकों और बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए अलाव, कंबल और पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पवन पटेल और तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला सहित अन्य राजस्व अधिकारी रहे मौजूद।
DM विशाख जी ने आगामी चुनावों की तैयारियों और नागरिक सुविधाओं के मद्देनजर मोहनलालगंज में निरीक्षण कर।
चुनाव सामग्री की सुरक्षा और ठंड से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की पुष्टि की।