Vijay Hazare Trophy: 13 साल के खिलाड़ी ने खेली धमाकेदार पारी, राजस्थान रॉयल्स के लिए आई अच्छी खबर

64

वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार पारी खेली. रन चेज करते हुए वैभव के बल्ले से यह पारी निकली. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.05 का रहा.

दरअसल, ओपनिंग करने उतरे वैभव ने टीम को अच्छी शुरुआत देने में अहम योगदान दिया. वैभव ने कुमार रजनीश के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 (31 गेंद) रनों की साझेदारी की. फिर दूसरे विकेट के लिए वैभव ने महरौर के साथ मिलकर 60 (46 गेंद) रनों की साझेदारी की.

आपको बता दें कि मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा की टीम 49 ओवर में 277 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 102 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.