आइवरी कोस्ट ने फ्रांस के सैनिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश, पश्चिम अफ्रीका में घट रहा फ्रांस का प्रभाव!
आइवरी कोस्ट ने घोषणा की है कि उसकी धरती पर तैनात फ्रांस के सैनिक जल्द ही देश छोड़ देंगे। दशकों से आइवरी कोस्ट में मौजूद फ्रांस की सेना अब देश की सेना को सैन्य जिम्मेदारियां सौंप रही है। आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलास्साने ओउटारा ने कहा कि फ्रांस के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया, “हमने फ्रांस के सैनिकों की वापसी का निर्णय लिया है और यह प्रक्रिया सुनियोजित तरीके से पूरी की जाएगी।” फिलहाल आइवरी कोस्ट में फ्रांस के लगभग 600 सैनिक तैनात हैं।