शादी समारोह में डांस करते हुए अचानक धड़ाम से गिरी युवती की मौत ,परिवार में मातम परसा

33

मध्यप्रदेश:- विदिशा में शादी समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करते समय 22 वर्षीय परिणीता जैन की अचानक मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है। इस घटना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया, और रस्में जल्द पूरी कर दी गईं। परिणीता जैन इंदौर की रहने वाली थी। वह अपनी मामा की बेटी की शादी में शामिल होने गुना से विदिशा आई थीं।

शनिवार रात को महिला संगीत के अवसर पर वह स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिर गई। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर को विदिशा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है, हार्ट अटैक से मौत की वजह हो सकती है।

शादी रविवार को होना थी लेकिन शनिवार को ही शादी की रस्में पूरी कर समारोह समाप्त कर दिया। परिणीता का स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो रविवार को सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

परिणीता के जुड़वा भाई की 12 साल की उम्र में साइकिल चलाते समय जान गई थी। परिणीता अपने मामा की लड़की की शादी में शरीक होने आई थी। बताया जा रहा है कि वह एमबीए कर चुकी थी, जो फिलहाल प्राइवेट जॉब कर रही थी। उसे डांस करने का शौक था। घर पर लोग उनको मौनी कहकर बुलाते थे। उसने एक महीने पहले ही डांस की तैयारी शुरू की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.