अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल दिलीपपुर का किया गया उद्घाटन

29

प्रतापगढ़। अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल दिलीपपुर का उदघाटन पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि विनोद कुमार पाण्डेय व विकास खण्ड प्रमुख सुशील सिंह द्वारा किया गया। अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल दिलीपपुर में कुल 05 गोवंश है जिसमें भूसा-15 कुन्तल, 80 किलो ग्राम चूनी-चोकर की उपलब्धता है। इस दौरान उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत गोशाला से एक पशुपालक को 04 गोवंश दिया जाना है जिसमें उनको भरण पोषण हेतु सरकार द्वारा धनराशि उनके बैंक खाते में डी बी टी के माध्यम से भेजा जाता है। इस दौरान उपस्थिति अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी गजरिया, पशुधन प्रसार अधिकारी दिलीपपुर, ग्राम प्रधान दिलीपपुर और क्षेत्रीय पशु पालक भी उपस्थित रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.